THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में सोशल मीडिया पर अश्लील फिल्में दिखाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बीकानेर पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर सोशल मीडिया कंपनी सहित संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग रखी है। ये वीडियो बीकानेर से अपलोड नहीं है बल्कि बाहर से अपलोड किए गए हैं।
बीकानेर के मेघराज सोनी ने एसपी को दिए पत्र में कुछ सोशल मीडिया लिंक दिए हैं। जिस पर दिनभर अश्लील फिल्में चलती है। किसी भी सामान्य वीडियो को देखते हुए ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं। सोनी का कहना है कि न्यूज चैनल के वीडियो के साथ ही ऐसे अश्लील वीडियो दिखाई देते हैं। इस संबंध में कुछ लिंक पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं। उन लोगों के नाम और लिंक भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं, जिनके सोशल मीडिया एकाउंट पर इस तरह की अश्लीलता दर्शायी जा रही है।
एसपी ने इस मामले की छानबीन के लिए जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस को निर्देश दिए हैं। अब तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है लेकिन जांच शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह अश्लील सामग्री डालना या फिर अश्लील सामग्री डाउनलोड करके देखना कानूनी अपराध है। इस संबंध में बड़ी संख्या में लोगों पर कार्रवाई भी होती है। बीकानेर शहर के कई थानों में ऐसे लोगों के खिलाफ मामले भी दर्ज हुए हैं। नोखा में भी अश्लील सामग्री इधर-उधर भेजने के मामले में दर्ज हुए हैं। बड़ी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।
बीकानेर की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से
https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu