मकान के गिरने से नीचे दबकर हुई शिव भक्त “माई डियर”की मौत,हादसे के बाद निगम प्रसाशन आया हरकत में



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-हर्ष परिवार के लिए आफत बनकर बरसी बारिस।गुरुवार की शाम को मुरलीधर रोड़ बाबा रामदेव पार्क के ठीक सामने बना मकान बारिस की वजह से ढह गया जिसके नीचे दबने से घर के मालिक विजय कुमार हर्ष (माई डीयर) की दबकर मौत हो गयी। मकान का आगे का हिस्सा पूरा उनपर गिर गया।मौके पर नया शहर पुलिस और नगर निगम की जेसीबी ने पहुच कर मलबा हटाया।अचानक हुवे इस हादसे से अफरातफरी का माहौल हो गया मौके पर काफी भीड़ जमा हो गयी।अचानक हुवे इस दर्दनाक हादसे की खबर से परिवार और मिलने वालो में शोक की लहर है।हर कोई ये खबर सुनकर दुखी है।माई डियर के नाम से मशहूर हर्ष जी अपने जमाने मे काफी बढ़िया फुटबॉल खिलाड़ी रहे है।सन्तोष ट्रॉफी खेल चुके है।सरकारी नौकरी से रिटायर्ड होने के बाद पूजा पाठ और कर्णेश्वर महादेव मन्दिर और अन्य मंदिरों में अपना समय व्यतीत करते थे।रोज की तरह गुरुबार को भी मन्दिर से घर आये और कुछ देर आराम करने के बाद फिर से मन्दिर जाने के लिए निकलने ही वाले थे कि ये हादसा हो गया।मकान के मलबे के नीचे करीब आधा घन्टा तक दबे रहने से काफी चोटिल हुई।आनन फानन में जेसीबी से मलबा हटाकर उनको अस्प्ताल लेकर गये वहां डॉक्टरों ने उनको डेथ घोषित कर दिया।

निगम ने अपील जांरी की

शहर में गुरुबार शाम को हुवे इस हादसे के बाद नगर निगम ने आनन फानन में एक चेतावनी नोटिस जारी किया है। जिसमे कहा गया है की नगर निगम के पास सामुदायिक भवन,धर्मशालाए जैसी व्यवस्थाएं है ।अगर किसी का मकान पुराना और जर्जर है तो उसे तुरंत खाली करे और निगम को सूचित करें।ऐसे परिवारों की रहने और खाने की व्यवस्था हम करेंगे।

नोटिस