THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-दिल मे जज्बा और महेनत करे तो सब कुछ हासिल हो सकता है ।बीकानेर का बॉडीबिल्डर गर्वित व्यास भी एक ऐसा नाम है जो आज मायानगरी मुम्बई में कई बड़े बड़े फ़िल्म स्टार और सेलिब्रटी को फिटनेस की ट्रेनिग दे रहा है ।दिलीप व्यास ने बताया की हाल में डायरेक्टर और हीरो शाहिनी आहूजा के पर्सनल ट्रेनर बने है।आहूजा ने वो लम्हे,भुलभुलैया,लाइफ इन मेट्रो जैसी फिल्मों में काम किया है और कई फिल्में बनाई है।इससे पहले गर्वित ने अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर को भी ट्रेनिग दी है।
बीकानेर में गोगागेट छबीली घाटी में रहने वाले गर्वित व्यास ने मिस्टर राजस्थान और मिस्टर यूनिवर्सटी में भी मेडल जीते है और मिस्टर इंडिया में भी टॉप 10 तक पहुचे है। व्यास बीकानेर के एक मात्र ऐसे ट्रेनर है जो बॉलीबुड में बड़े बडे हीरो को ट्रेनिग दे रहे है।गर्वित की इस उपलब्धि से परिवार और बीकानेर में खुसी का माहौल है।
बीकानेर की खबरो के लिए जुडे न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/K7pmrQBTY8rFC1syE6679Q
देखे वीडियो👇🏻👇🏻👇🏻