बीकानेर। पति को शराब पिलाकर तीन व्यक्तियों द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने गुरुवार देर शाम को नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला ने नोखा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 17 जुलाई 2023 की शाम को 7 बजे तीन व्यक्ति उसकी ढाणी आए और वहां रात को उसके पति और उन तीनों ने मिलकर शराब पी रात 11 बजे तक शराब पीते रहे। उसके पति को ज्यादा शराब पीलाकर बेहोश कर दिया और तीनों ने उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया, जिससे वो बहोश हो गई।
इन तीनों ने उसके पहने सोने की रखडी, सोने का हार, तीन सोने के फुलड़े अपने पास रख लिया, जो वापस नहीं दिए। वो थाने आने लगी तो तीनों ने उसे धमकाया और थाने आने से रोका और अपने गांव चले गए। आरोपियों ने जाते समय धमकी दी कि थाने चली गई तो तेरे पति को जान से मारे बिना नहीं छोड़ेगे। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है।