कोलकाता खबर:-कोलकाता से इस वक्त की बड़ी खवर आ रही है।बंगाल मूख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के पास से एक युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में।पुलिस कमिश्नर विनती गोयल ने बताया की हरीश चटर्जी स्ट्रीट से वह व्यक्ति गाड़ी से रास्ते मे घुसने की कोशिश कर रहा था।तभी पुलिसकर्मी ने रोका और पूछताछ की।तलाशी के दौरान आईडी कार्ड और भुजाली और अन्य हथियार मिले है।उसको कालीघाट पुलिस स्टेशन ले जाया गया है जहाँ पूछताछ चल रही है।