THE BIKANER NEWS.भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा कांग्रेस शासित अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ “नहीं सहेगा राजस्थान”अभियान के तहत भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज सिंवर ने बताया कि कांग्रेस की भ्रष्टाचारी, युवा विरोधी, तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली निकम्मी सरकार के खिलाफ युवाओं के हितों की रक्षा के लिए विभिन्न कार्यक्रम करने जा रहा है। कार्यक्रम के तहत बीकानेर देहात के विधानसभा संयोजक की घोषणा की गई है, कांग्रेस सरकार से आक्रोशित युवाओं को साथ लेकर विरोध स्वरूप प्रति विधानसभा में दो बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। सभी कस्बों के मुख्य चौराहे पर पोस्टर लेकर युवा खड़े होकर विरोध करेंगे एवं कांग्रेस सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर आगामी 1 अगस्त को 2023 को जयपुर में आयोजित महा आंदोलन में पहुंचने हेतु आमंत्रित करेगें, चलो जयपुर का आह्वान करते हुए बड़े कस्बों एवं शहरों में एक साथ पोस्टर चिपकाए जाएंगे।