THE BIKANER NEWS. कल नयाशहर थाना क्षेत्र के मुरलीधर रोड पर मकान गिरने से बूर्जुग की मौत के बाद निगम प्रशासन आया हरकत मे आज शहर मे जर्जर मकानो पर कार्यवाही की गई शहर के नत्थानिया की सराय के अंदर दो जर्जर मकान पर कार्यवाही की हाँलाकि100 से अधिक जर्जर मकानो को चिन्हित किया गया है।कल रात को ही निगम ने एक नोटिस जांरी कर के सब को ऐसे मकानों से दूर रहने को कहा है जो पुराने और जर्जर हो चुके है और कभी भी गिर सकते है।