तृणमूल करेगी राज्य में भाजपा नेताओं के घरों के घेराव,आठ घँटे तक घर मे घुसने या निकलने नही देगी



कोलकाता खबर:-कोलकाता : केंद्र सरकार से सौ दिन काम का वेतन इकट्ठा करने के लिए गांधीजी के जन्मदिन 2 अक्टूबर को ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान शुरू किया गया है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा वह दो अक्टूबर को दिल्ली में कृषि भवन अभियान में जायेंगे। इसके साथ ही तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव ने पांच अगस्त को राज्य में भाजपा नेताओं के घर घेरो कार्यक्रम की भी घोषणा की।

8 घंटे तक होगा घेराव 

अभिषेक ने शुक्रवार को शहीद दिवस के मंच से घोषणा की, “5 अगस्त को, तृणमूल कार्यकर्ता बंगाल में भाजपा जिले के सभी ब्लॉक नेताओं – छोटे, बड़े, सभी के घरों का घेराव करेंगे। वह घेराबंदी शांतिपूर्ण होनी चाहिए। इसे बंगाल की भाईचारे की परंपरा के अनुरूप किया जाना चाहिए।’ यदि किसी भाजपा नेता के परिवार में कोई वरिष्ठ नागरिक है तो उसे किसी भी प्रकार की समस्या ना हो यह सुनिश्चित किया जायेगा। लेकिन उस बीजेपी नेता को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 8 घंटे तक बाहर निकलने या घर में घुसने की इजाजत नहीं होगी