जैसलमेर में घूमते हुए बीकानेर पहुंची महिला, ग्रामीणों को संदेह हुआ तो पुलिस को बुलाया



THE BIKANER NEWS:-महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के समीपवर्ती गांव बालादेसर में शुक्रवार को एक महिला के मिलने से प्रशासन सतर्क हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

महाजन थाने से मिली जानकारी के अनुसार महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के समीपवर्ती गांव बालादेसर में महिला के घूम रही थी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने महाजन पुलिस को दी। महाजन पुलिस ने मौके पर जाकर महिला को डिटेन कर महाजन थाने लाया गया।
महाजन थाना के हेड कॉन्स्टेबल सुरजाराम साहू ने बताया कि महिला का नाम सुप्रिया पुत्री प्रेमनाथ है, जो अपरापोपरम पूर्व खासी शिलांग मेघालय की निवासी बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि 2006 में उसके माता पिता का देहांत हो गया था। इससे पहले वह दिल्ली में एयर होस्टेस की नौकरी करती थी।
परिजनों के बारे में पूछने पर उसने अपने भाई के बारे में बताया और पुलिस ने जानकारी पुख्ता करने के लिए उसके भाई से भी बातचीत की। महाजन पुलिस द्वारा महिला को उपखंड मजिस्ट्रेट लूणकरनसर के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे नारी निकेतन भेजा गया है।
उसने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले वह जैसलमेर घूमने के लिए गई थी। जैसलमेर से बीकानेर आई और बीकानेर से जम्मू के लिए जम्मू तवी एक्सप्रेस से रवाना हुई थी। उसके दौरान वह महाजन में उतर गई और वह बीते 2 दिनों से इस क्षेत्र में घूम रही है।