THE BIKANER NEWS:-नोखा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साजनवासी में विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने पिछले 6 दिन से विद्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। साजनवासी सरपंच विमला देवी ने बताया कि शुक्रवार को विद्यार्थी बीकानेर निदेशालय की तरफ को पैदल रवाना हो गए थे, जिन्हें उनके मीणों द्वारा समझाइस की गई।
इस दौरान उन्हें बताया कि मंगलवार तक मांगे नहीं मानी गई तो विद्यार्थी व ग्रामीण सामूहिक रूप से बीकानेर जिला मुख्यालय की ओर कूच करेंगे। शुक्रवार को आक्रोशित विद्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री का पुतला चलाया प्रशासन की हठधर्मिता को लेकर ग्रामीणों में व छात्रों में भारी आक्रोश है।
विद्यालय में बारहवीं कक्षा तक 350 विद्यार्थियों तथा शैक्षणिक योग्यता के 2 अध्यापक है। इसके अलावा एक पीटीआई व एक कंप्यूटर ऑपरेटर हैं, जबकि कुल स्वीकृत पद 14 है। 10 पद रिक्त हैं। सरपंच ने शीघ्र समस्या का समाधान कर रिक्त पदों पर नियुक्ति देने की मांग प्रशासन व शिक्षा विभाग से की है।