बीकानेर:-पिकअप ट्रक से भिड़ी,एक व्यक्ति गम्भीर घायल



THE BIKANER NEWS:-लूणकरणसर में शनिवार सुबह कस्बे के मुख्य मार्ग पर सड़क।हादसा हो गया। यहां एक पिकअप गाड़ी आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी, जिससे पिकअप ड्राइवर गम्भीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। घायल के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम पवन पुत्र घनश्याम निवासी जोधपुर बताया जा रहा है। उसके परिजनों को पुलिस ने सूचना कर दी है। जो अब बीकानेर के लिए रवाना हो गए हैं।

पुलिस के अनुसार एक टावर कम्पनी का सामान लेकर पिकअप बीकानेर से श्रीगंगानगर की तरफ जा रहे थी। लूणकरणसर कस्बे में सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर ये हादसा सुबह 6 बजे हो गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पिकअप के आगे का कांच टूटकर दूर जा गिरा। गाड़ी के आगे का हिस्सा भी क्ष्ज्ञतिग्रस्त हो गया। आगे चल रहे ट्रक में पिकअप की भिडंत चालक की गलती रह? ये जांच में स्पष्ट हो सकेगा। चालक को गंभीर चोट लगी है। उसके शरीर कई हिस्सों में चोट आई है। गम्भीर हालत में पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया।