महिला विकास मंच द्वारा बैकुण्ठनाथ मंदिर मे होगा श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन



कोलकाता खबर:-कोलकाता महानगर के बड़ाबाजार क्षेत्र में होने जा रहा है भागवत कथा का आयोजन।रेखा आचार्य ने बताया की पुरषोतम मास(अधिकमास) में कोई भी कथा करे या सुने तो उसका फल दुगना मिलता है।इस लिए इस बार कालीकृष्ण टैगोर स्ट्रीट में स्थित बैकुण्ठनाथ मंदिर में भागवत कथा का आयोजन महिला विकास मंच के तत्वाधान में रखा गया है।आयोजन की सुरुवात 25 जुलाई मंगवार से कलश यात्रा से होगी।कथा वाचन बीकानेर से पधारे व्यासपीठासीन श्री विजय कुमार व्यास के श्री मुख से दोपहर 12 बजे से होगी जो शाम 6 बजे तक प्रतिदिन चलेगी।

कथा समाप्ति के बाद सहस्त्र नारायण भोज का आयोजन भी मंच की तरफ से होगा
आयोजन की सारी व्यवस्था महिला मंडल से जुड़े सभी पदाधीकारियो की होगी। सभी से निवेदन है कथा स्थल में आकर इस पुण्य का लाभ ले

कोलकाता और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/HnfEOMcGe5BEaNF9COsfGS

देखे वीडियो👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻