THE BIKANER NEWS.मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित ऐन्जैल इंग्लिश स्कूल मे नो बैग डे मनाया गया । इस अवसर पर शाला प्राचार्य महेश व्यास ने बताया कि शाला मे विभिन्न तरह की एक्टिविटी का आयोजन किया जिसमे सभी छात्र छात्राओ ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया । जहां शाला कि जूनियर विंग मे चार्ट पेपर से अनेक प्रकार के मॉडल तैयार किए गए साथ ही विद्यार्थियो ने खेल खेल मे ही नाउन प्रोनाउन की डेफिनिशन को सिख लिया । वही सीनियर विंग के विद्यार्थियो ने चन्द्रयान के मॉडल बनाया और उसकी तकनीक को समझा । इसी अवसर पर छात्र छात्रोओ सर्टिफिकेट दिये गए। शाला अध्यापक रामचंद्र जी , ने बताया हर शनिवार इस प्रकार एक्विटी से विद्यार्थियो का सर्वागीण विकास होता । प्रेम मैडम वीणा मैडम सुरेश जी सर ने विद्यार्थियो ।को मोटिवेशन कर माॅडल तैयार करवाएl