स्व. विरेन्द्र चौधरी जी की स्मृति में आज अभियांत्रिकी महाविद्यालय में हुआ पौधारोपण, ड्रीपिंग सुविधा सहित 250 से अधिक पौधे लगाए गए



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स द्वारा आज अभियांत्रिकी महाविद्यालय में स्व. विरेन्द्र चौधरी जी की जयंती दिवस पर उनकी कर्म स्थली पर विशाल पौधारोपण किया गया।

क्लब अध्यक्ष रोटे पंकज पारीक ने बताया कि महाविद्यालय प्राचार्य और क्लब के पूर्वाध्यक्ष रोटे डॉ मनोज कुडी जी के संयोजन में विभिन्न किस्म के फूलदार एवम छायादार पौधे लगाए गए।

क्लब सचिव रोटे गोपाल अग्रवाल ने बताया कि महाविद्यालय में हुए इस पौधारोपण के साथ साथ क्लब द्वारा यहां इन पौधों को जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से उनकी नियमित जलापूर्ति हेतु ड्रीपिंग की सुविधा भी साथ ही लगाई गई।

पर्यावरण प्रेमी और सेवा प्रदाता रोटे डॉ मनोज कुडी जी द्वारा पौधारोपण का कार्य निरन्तर जहां भी किया जाता है वहां उनके लिए खाद सुविधा के साथ साथ ड्रीपिंग कि सुविधा भी अनिवार्य रूप से लगवाई जाती है।

आज के कार्यक्रम में क्लब परिवार से रोटे डॉ विशाल गौड़, रोटे डॉ चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली, रोटे ऋतुराज सोनी, रोटे गमेश6 अग्रवाल, रोटे जगदीप ओबेरॉय एवम रोटे राजेश बावेजा के साथ महाविद्यालय रजिस्ट्रार राजेन्द्र सिंह शेखावत जी और स्टाफ ने सहभागिता निभाई।

महाविद्यालय स्टाफ ने रोटरी रॉयल्स का इस प्रकार के प्रकल्प हेतु आभार व्यक्त किया।

आभार
टीम रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स

बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/K7pmrQBTY8rFC1syE6679Q