अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला विंग , बीकानेर व माहेश्वरी महिला संघठन शहर , इकाई , बीकानेर की संयुक्त बैठक आयोजित





THE BIKANER NEWS. बीकानेर 22.7.2023 अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला विंग , बीकानेर व माहेश्वरी महिला संघठन शहर , इकाई , बीकानेर की संयुक्त बैठक का आयोजन स्थानीय महेश भवन में आयोजित हुई इस बैठक में कई सामाजिक , आर्थिक , व धार्मिक विषयों पर चर्चा हुई वहीं संयुक्तरूप से आगे होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनाई गई ।
आइवीएफ महिला विंग की अध्यक्ष धनलक्ष्मी जैन ने कहा की आज हुई बैठक में कई सार्थक विषयों पर चर्चा हुई जिनमे कार्यक्रमों को संयुक्त रूप से मनाने का निर्णय किया हैं। महेश्वरी समाज महिला विंग की अध्यक्ष मंजू दमानी एवं अग्रवाल समाज महिला विंग की अध्यक्ष सुरभि अग्रवाल दोनों ही अध्यक्षों ने अपनी सहमति जताई।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन प्रदेश मंत्री सरला लोहिया ने संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की और उपस्थित महिलाओं का मार्गदर्शन किया।

महासम्मेलन की जिला महामंत्री सरिता नाहटा ने सामूहिक रूप से एक धार्मिक अनुष्ठान के साथ कार्य प्रारंभ करने का सुझाव दिया जिसमें सावन मास में महादेव और महावीर दोनों के अभिषेक और पूजन का प्रस्ताव रखा जिसकी सभी ने सराहना की, आने वाले दिनों में समय निश्चित कर कार्यक्रम किया जाएगा।
संरक्षक मंडल सदस्य पदम श्री महात्मा ने सभी को लगातार मेल मुलाकात बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा आयोजन करते रहने हेतु महिलाओं को मोटिवेट किया।
संरक्षक सुमन छाजेड़ रेखा लोहिया श्रीया राठी गायत्री महात्मा राधिका लोहिया पद्मिनी अग्रवाल आदि ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में किरण झंवर सरला बाहेती भानुप्रिया जैन चंद्रकला कोठारी अंजली झंवर शर्मिला चोरडीया निशा झंवर सरस्वती करनानी संतोष राठी सुशीला डागा चंद्रकला कोठारी रेणु झवर सरिता अंचलिया आदि महिलाओं ने हिस्सा लिया।