टूटी सड़क पर टैक्सी पलटने से चालक घायल,डायवर्ट किया रोड का ट्रैफिक



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- राजीबाज़ार में सूरज टॉकीज सिनेमा के पास टूटी सड़क पर शनिवार को एक टैक्सी पलट गई जिसे चालक को मामूली चोटें आई है।इसी मोड़ पर नाले का निर्माण कार्य चल रहा है जिस वजह से 10 दिन तक ट्रैफिक का रूट बदल दिया गया है।इस रोड़ की ऐसी हालत है की कोई भी वाहन ठीक से निकल नही सकता।और बारिस की वजह से पानी भी भर जाता है जिसे अंदाज लगाना मुश्किल हो जाता है कि गड्ढा कितना गहरा है और वाहन चालक अक्सर गिर जाते है।