THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- इंस्टाग्राम पर दोस्ती उसके बाद मुलाकात कर के बलात्कार करने और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का मामला सदर थाने में दर्ज हुवा है।मूल रूप से बूंदी जिले की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया की वह मार्केटिंग से जुड़ी एक कम्पनी में काम करती है।वर्ष 2022 में उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिये बादनु निवासी राधिका स्वामी उसके भाई राधे स्वामी और उसकी दोस्त मंजू के पति हुई।मंजू के पति ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया उसके बाद मेरे साथ बलात्कार किया।जिसका वीडियो राधिका और उसके भाई ने बनाया।उसके बाद से तीनों उसे ब्लैकमेल कर के रुपये लेते गये।अब वीडियो वायरल की धमकी देकर मोटी रकम माग रहे है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।जांच सीओ सदर कर रही है।