सट्टे से जुड़े कारोबारी पर बड़ी कार्यवाही,करोड़ो नगद बरामद



THE BIKANER NEWS:नागपुर –साइबर सेल की टीम में सट्टे के कारोबार से जुड़े नवरतन जैन के घर छापा मारकर करीब 17करोड़ नगद और 14 किलो सोना 200 किलो चादी जब्त की है।कल सुबह तीन मशीनों से नगदी की गिनती सुरु हुई जो शाम तक चली।नागपुर पुलिस ने बताया की एक कारोबारी ने 58 करोड़ की ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।आयुक्त के मुताबिक आरोपी ने एक साथी के साथ मिलकर 24 घँटे ऑनलाइन एप्प के जरिये सट्टा लगाकर करोड़ो कमाने का लालच दिया उसके बाद उसने से एप्प में कुछ सेटिंग कर कारोबारी से ठगी की। इस मे और भी कई लोगो से ठगी के मामले खुल सकते है।जानकारी मिली है कि आरोपी दुबई भाग गया है।