स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत सबला कुटुंब ने किया निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-देश की जानी मानी डॉक्टर लाल पैथलैब्स के सहयोग से विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन आज दिनांक 23 जुलाई 2023 को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रामपुरिया कॉलेज दाऊजी रोड बीकानेर में किया गया। संस्था से जुड़ी मीडिया प्रभारी आशा आचार्य ने बताया की
शिविर में शुगर एवं हीमोग्लोबिन एवं ब्लडप्रेशर की निशुल्क जांच की गई एवं अन्य सभी जांचें देश की अग्रणी डॉक्टर लाल पैथलैब्स द्वारा बाजार 60 से 80% की छूट में की गई।

निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देने के लिए

  1. डॉ रवि दत्त
    ( सहायक आचार्य, मेडिसिन विभाग, पीबीएम अस्पताल, बीकानेर)
  2. डॉक्टर संतोष सुथार
    स्त्री रोग विशेषज्ञ
  3. डॉक्टर लोकेश सोनी
    अस्थि रोग विशेषज्ञ
  4. डॉक्टर खुशबू सुथार
    मनोचिकित्सक
    उपस्थित रहे।
    इस शिविर में 100 से अधिक महिलांओ, पुरुष, बुजुर्ग, बच्चे सभी ने परामर्श लिया ।
    सबला कुटुंब की टीम से वीणा जी आचार्य ,ममता पुरोहित, आशा जी आचार्य, कौशल्या सुथार, रेखा लोहिया ,नीता जी आचार्य ,मंजूषा भास्कर ,मीनाक्षी कल्ला ,चंदा जी गहलोत और मधु जी भाटी उपस्थित रहे सबला कुटुंब की फाउंडर वीणा जी आचार्य ने प्रशस्ति पत्र देकर सभी चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित किया । रामपुरिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ पंकज जैन और पूरे स्टाफ को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।

बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/K7pmrQBTY8rFC1syE6679Q