जयपुर। राजस्थान में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में नदी-तालाब लबालब भर चुके है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी करीब आधे घंटे की तेज बारिश देखने को मिली है. इसके साथ ही उदयपुर, जोधपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कई जिलों में करीब 4 इंच तक बरसात दर्ज की गई. साथ ही जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, पाली, बाड़मेर, प्रतापगढ़ और राजसमंद में भी अच्छी बारिश का दौर देखने को मिला.
मौसम विभाग ने प्रदेश के करीब 23 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं तेज और कहीं धीमी बारिश देखने को मिल सकती है. बता दें राजस्थान में अब तक करीब 90 प्रतिशत तक ज्यादा बारिश हो चुकी है जो कि मानसून के लिहाज से देशभर में सबसे ज्यादा बारिश है. मौसम विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश में करीब 307 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया, जिनमें जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, बांसवाड़ा, भतरपुर, टोंक, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, पाली, बूंदी, दौसा, नागौर, अलवर, सीकर और झुंझुनूं जैसे जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है. इन जिलों में कहीं तेज और कहीं धीमी बारिश देखने को मिल सकती है.
कई जिलों में दोपहर बाद बदला मौसम
प्रदेश के कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहने और उमस के चलते लोगों को गर्मी का अहसास हुआ. हालांकि दोपहर बाद बदला मौसम बदला और बारिश का दौर शुरु हुआ जो कि कई जिलों में काफी समय तक देखने को मिला. राजधानी जयपुर में भी करीब आधे घंटे की तेज बारिश देखने को मिली है. इसके साथ ही उधयपुर, जोधपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कई जिलों में करीब 4 इंच तक बरसात दर्ज की गई. साथ ही जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, पाली, बाड़मेर, प्रतापगढ़ और राजसमंद में भी अच्छी बारिश का दौर देखने को मिला.