बीकानेर। शहर में बीतीरात को इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शख्स ने बेजुबान जानवर के साथ रेप किया। मामला कोटगेट थाने का है। जानकारी के अनुसार थाना इलाके के एम आर होटल के सामने रेलवे लाइन के पास बंधे एक पशु से यह युवक हैवानियत करता है। जब युवक पशु से रेप कर रहा था तब किसी ने उसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया। जिसके बाद थाना क्षेत्र में देर रात एक बारगी तनाव का माहोल हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए रेंज आईजी ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम चार थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान थाना कोटगेट थाने के आगे भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसे देखते हुए आरएसी के जवानों को भी बुलाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर कोटगेट थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने धारा 377 और 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस में ने इस मामले में कड़ी मेहनत के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।