THE BIKANER NEWS:-मंगलवार को जेलवेल हेड और करणीसिंह स्टेडियम की टँकी से होने वाली पानी सप्लाई नही होगी।सोनारों की बस्ती,गोगागेट,धोबीतलाई,जोशीवाड़ा,सीटी कोतवाली,कसाई बारी,केईंएम रोड, jnv कॉलोनी,रथखाना,तिलक नगर,खतुरिया कॉलोनी,पटेल नगर,हाउसिंग बोर्ड,रानीवाज़ार,हनुमान हत्था,पुरानी गिन्नाणी,इंद्रा कॉलोनी,फड़बाजार,कमला कॉलोनी आदि इलाके में पानी नही आयेगा।