THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-कोर्ट परिसर में सोमवार को एक युवक के सिर में चाकू से वार कर उसे घायल करने का मामला सदर थाने में दर्ज हुवा है।धोबी तलाई गली नम्बर तीन निवासी आरिफ खान ने बताया की सोमवार को दोपहर में करीब ढाई से तीन बजे के बीच चार नम्बर कोर्ट की गैलरी से निकल रहा था,तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे धोबी तलाई गली नम्बर 11 के निवासी सिकन्दर मोयल और नितिन ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया,नितिन ने उसके सिर के ऊपर चाकू से वार किया जिसे वह घायल हो गया,उसने बताया कि उसका दोस्त बीच बचाव में नही आता तो आरोपी उसे जान से मार देते,कोर्ट परिसर में हुई इस घटना से एकबारगी अफरातफरी का माहौल हो गया,पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुवे तुरन्त परिसर में पुलिस तैनात की