शिव मन्दिर के ताले तोड़ चुराये पाँच चांदी के छत्र और सामान



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,:-देर रात शिव मंदिर में चोर घुसे और भक्तों द्वारा चढ़ाए गए छत्र सहित मंदिर का सामान चोरी कर लिया।
घटना श्रीडूंगरग़ढ़ के जाखासर से कल्याणसर रोड पर एक किलोमीटर दूर शिव मंदिर है जहाँ पर रात्रि करीब 12 बजे मंदिर के गेट का ताला तोड़ कर चोरों ने 5 चांदी के छत्र, एक पॉवर बैटरी, डेक, 2 माइक चोरी कर लिए। मंदिर के पुजारी प्रकाशदास सुबह सवा पांच बजे मंदिर पहुंचे तो वारदात सामने आई।
पुजारी ने ग्रामीणों को सूचना दी और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर चोरों के पैरो के निशानों को सुरक्षित करने का प्रयास किया व जाखासर गांव में मुख्य मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहें है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी है।