THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। बीकानेर के इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा बोर्ड लागू करने की मांग को लेकर गत गुरुवार को बीकानेर कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुए। इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों ने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल से भेंट कर इलेक्ट्रोपैथी के संबध में जानकारी देते हुऐ राज्य में इसका एक्ट बनने के बावजूद प्रस्तावित इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड लागू नहीं होने के संबध में जानकारी देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया ।
इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा परिषद, बीकानेर के जिला सचिव डॉ एस बी जांगिड़ ने कलेक्टर साहब को बताया कि राज्य सरकार ने मार्च 2018 में इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति अधिनियम – 2018 बना दिया तथा अप्रैल 2018 में राज्यपाल महोदय द्वारा इसे अनुमोदित कर दिया गया। 5 अक्टूबर 2018 को इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय से नामों का प्रस्ताव भी आयुष विभाग को भेज दिया गया था। 2019 से वर्तमान सरकार से हम इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड को गठित करने हेतु संवाद एवम मांग करते आ रहे है। 2019 में राज्य के इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों द्वारा एक बड़ा धरना – प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार का ध्यान इस विषय पर अक्रशित भी किया गया था। 2020 से 2023 तक इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड गठन के लिए अनेक ज्ञापन तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा, वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रसादी लाल मीणा कैबिनेट मंत्री श्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, श्रीमती शकुंतला रावत, विधानसभा अध्यक्ष श्रीमान सीपी जोशी जी के माध्यम से सरकार को भेजे गए । बांसवाड़ा डूंगरपुर इत्यादि स्थानों के दौरे के समय एवम जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों द्वारा मुख्यमंत्री जी को इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड गठित करने की मांग रखी गई । इसी अवधि के दौरान राज्य के 100 से अधिक जन प्रतिनिधियों ने सरकार से इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड शीघ्र लागू करने की अनुशंसा भी की है। विधान सभा के अभी तक के सभी सत्रों में माननीय सदस्यों द्वारा राज्य में इलेक्ट्रोपैथी विकास एवम इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड गठित करने का मुद्दा लगातार उठाया जा रहा है । इन सब के बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा इलेक्ट्रोपैथी के प्रस्तावित बोर्ड को गठित करने की अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
बीकानेर जिला सचिव डॉ एस बी जांगिड़ ने कहा कि चिकित्सकों की रोशपूर्ण भावनाओं को देखते हुए हम सरकार को सूचित कर रहे है की यदि सरकार द्वारा आगामी 20 दिवस में इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड लागू / गठित करवाने के संबंध में कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की जाती है तो सम्पूर्ण राजस्थान के इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक एवम छात्र छात्राएं अपने प्रियजनों सहित अपना विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते समय इलेक्ट्रोपैथी चिकित्षक डॉ एस बी जांगिड़, डॉ अरविंद जांगिड़ , डॉ विक्रम पुरोहित, डॉ विश्वनाथ मोहता सहित अनेक चिकित्सक उपस्थित थे ।
बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुडे न्यूज़ के व्हाटसअप ग्रुप से लिंक द्वारा👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/K7pmrQBTY8rFC1syE6679Q