बीकानेर:-मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा पाँच करोड़ कीमत का अवैध डोडा पोस्त










THE BIKANER NEWS:- अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुवे करीब पांच करोड़ का डोडा पोस्त जब्त किया है। यह कार्रवाई नागौर कोतवाली पुलिस ने की है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के बिक्री और परिवहन के एक प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 करोड रुपए की लागत का 3729 किलो डोडा पोस्त का चूरा जब्त किया है। नागौर एसपी नारायण टोगस ने बताया कि नागौर शहर के बीकानेर रोड स्थित कृषि महाविद्यालय के पास 27 नवम्बर को एक ट्रक में से बिस्किट के कार्टूनों की आड़ में 129 कट्ट्टों में भरा कुल 3279. 800 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा जब्त किया गया। जिसकी बाजार की कीमत लगभग 5 करोड रुपए आंकी गई है।
मुखबिर ने सूचना दी कि कृषि महाविद्यालय, के सामने बीकानेर रोड़ नागौर पर खड़े वाहन टाटा एलपीटी 1412 मिनी ट्रक नम्बर एचआर. 55 ए.एफ. 5280 को तुरन्त चैक किया जाये तो वाहन मिनी ट्रक में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त पकड़ा जा सकता है। जिस पर मय जाप्ता द्वारा बीकानेर रोड नागौर पर कार्यवाही करते हुए मिनी ट्रक चालक / मालिक द्वारा मिनी ट्रक की बॉडी में मिले अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा के साथ में मिले। बिस्कुट पैकेट से भरे कागज के कार्टून की आड़ में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा पाया जाने पर ट्रक में मिले बिस्कुट पैकेट से भरे कागज के कुल कार्टुन 30 व सफेद प्लास्टिक के 129 कट्टों में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चुरा कुल वजन 3279.800 किलो ग्राम एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मिनी ट्रक जब्त किया गया। मौके पर मिनी ट्रक के पास में मिनी ट्रक मालिक और चालक मौजूद नहीं था, जि तलाश की जा रही हैं वहीं मामले में एनडीज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई