कल तीन घँटे शहर के अंदरूनी क्षेत्र सहित इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल










THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। 33/11 केवी और 11 केवी विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए 30 नवम्बर को प्रात: 08 से 11 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी।

 

विभाग के अनुसार रामदेव मदिंर, विवेक बाल निकेतन स्कूल, गायत्री मदिंर, गोकुल सर्किल, पुष्करणा स्टेडियम, ईदगाह बाडी अंदर-बाहर, गीता रामायण स्कूल, बेसिक कॉलेज, गेरू लाल विहार, मुधड़ा चौक, गोपी नाथ भवन, लखोटिया का चौक, रघुनाथ कुआं, साले की होली, पीएचईडी, हरोलाई हनुमान मदिंर, हरिजन बस्ति, बेनीसर बारी, राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव, फूलनाथ स्कूल, चेतनानंद रोड, मुदंडा बगीचा, नत्थुसर टंकी, नत्थुसर गेट, जोशी टेंट हाउस, हर्षोलाई बड़ा गवाड़, काशनंदी, नथानियो की सराय, नथानियो का चौक, मोहता चौक, मरूनायक मन्दिर, वैदो का चौक, सब्जी मंडी, कर्मिसर रोड डी-1, विश्नोई मोहल्ला, जीवन नाथ बागीची, मुरलीधर व्यास सेक्टर एफ, डी, सी, भानी की बाड़ी, भूतनाथ मंदिर के पास, चुंगी चौकी, सुथारो की शमशान, कर्मिसर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर बी, सेक्टर-डी मौसम विभाग के पास, मेघवालो की शमशान, साहित्य अकादमी के पास, गजनेर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर 2 व 3, आश्रम के पास, श्री राम नगर, कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे, नाल रोड, सहारन पेट्रोल पंप, टाटा मोटर्स का क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। वहीं प्रात: 08 से 10 बजे तक बी.एस.एफ. (जयपुर रोड),प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक मुक्ता प्रसाद नगर सैक्टर 5. 8. भीम नगर, प्रेम नगर, दादा-पोता पार्क एंव आस पास का क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।