बीकानेर के किडनी ट्रांसप्लांट खिलाड़ी राष्ट्रीय किडनी ट्रांसप्लांट गेम्स मुंबई में लेगे भाग










THE BIKANER NEWS :- *राष्ट्रीय किडनी ट्रांसप्लांट गेम्स 2023 मुंबई*
नर्मदा फाउंडेशन के द्वारा मुंबई में 2 दिसंबर से राष्ट्रीय ट्रांसप्लांट गेम्स का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राजस्थान से 26 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं बीकानेर से भी सात खिलाड़ियों इन खेलों में भाग लेने जा रहे हैं इनमें से 6 खिलाड़ियों का किडनी ट्रांसप्लांट हो चुका है वह एक खिलाड़ी जिन्होंने अपनी किडनी पत्नी को दी है इस राष्ट्रीय खेलों में भाग लेंगे


सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में इन खिलाड़ियों को आज किडनी पेशेंट वेलफेयर सोसाइटी, किडनी वॉरियर्स फाउंडेशन एवं ट्रांसप्लांट गेम संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर्स ने अपनी शुभकामनाएं दी किडनी वॉरियर फाउंडेशन के प्रभारी महेश दीवानी ने बताया कि यह आयोजन किडनी ट्रांसप्लांट के प्रति लोगों को जागरूक करेगा आयोजन में डॉक्टर मुकेश आर्य वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर रेखा आचार्य डॉ जितेंद्र फलोदिया डॉ अनीता डॉक्टर सुरेंद्र वर्मा डॉक्टर एन एल महावीर डॉक्टर देवेंद्र अग्रवाल डॉक्टर जितेंद्र आचार्य डॉ जगदीश कूकना डॉक्टर एसपी विकास डॉक्टर बी एल मीणा डॉक्टर रोहिताश डॉक्टर श्री गोपाल डॉक्टर जसकरण डॉक्टर अजीत डॉक्टर कपिल पारीक डॉ गौरव शर्मा डॉ रजनीश डॉक्टर कपिल तथा ग छात्रों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी डॉ मुकेश आर्य ने बताया जल्द ही बीकानेर में भी ट्रांसप्लांट शुरू होंगे और बीकानेर के मरीजों को भी इसका लाभ मिल सकेगा अभी ट्रांसप्लांट के लिए मरीजों को राज्य से बाहर जाना पड़ता है या जयपुर जाकर ट्रांसप्लांट करवाना पड़ता है जो कि मरीज के लिए बहुत खर्चीला साबित होता है
कार्यक्रम में डॉक्टर महेश बगरिया जो कि सिविल हॉस्पिटल अहमदाबाद में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन है ने शिरकत की और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया
राष्ट्रीय ट्रांसप्लांट गेम में बीकानेर की ओर से भाग लेने वाले खिलाड़ी करण गोड विक्रम सिंह धनराज रामदेव शैलेंद्र विनोद और मंजू चौधरी है