भागवताचार्य ने कथा से प्राप्त 1.21 लाख रुपये किये गौशालाओं में भेंट










THE BIKANER NEWS:- नोखा के भागवताचार्य कन्हैया लाल पालीवाल ने भागवत कथा से प्राप्त 1.21 लाख रुपए सात गौशालाओं
को भेंट कर दिए। कथा मुजफ्फरनगर के शुक्रताल में आयोजित हुई थी। आयोजक मीना पालीवाल ने बताया कि 20 हजार रुपए मंडला फलोदी की बाल कन्हैयालाल गौशाला को,
20 हजार रुपए भटिण्डा की दण्डी स्वामी गौ सेवा समिति को, 21 हजार रुपए गजरूपदेसर नोखा, 15-15 हजार रुपए नोखा की गंगा गौशाला, कंवलीसर की गोवर्धन गौशाला नोखा,
नोखा नंदीशाला, रोडा की गौशाला को प्रभूप्रेमी महाराज ने भेंट किए

उल्लेखनीय है कि भागवताचार्य अपनी प्रत्येक श्रीमदभागवत व श्रीकृष्ण कथा में अपने संकल्पानुसार प्रत्येक कथा में ओली व झोली का
आयोजन करवाते है और प्राप्त राशि गौशालाओं को भेंट कर देते हैं