THE BIKANER NEWS बीकानेर । गंगाशहर की चौपड़ा बारी पुरानी लाइन क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की लड़की को उसके पड़ोस में रहने वाला युवक दिनेश सेवग गुरुवार को दिन में भगा ले गया। लड़की घर से निकली और पड़ोसी दिनेश के साथ बस में बैठ गई। दोनों फलौदी पहुंचे और वहां उत्तर गए। फलौदी में पुलिस को दोनों संदिग्ध लगे तो उनसे पूछताछ कर पकड़ लिया। लड़की के परिजनों को सूचना दी तो वे फलौदी पहुंचे और दोनों को बीकानेर लेकर आए। लड़की की मां ने आरोपी के गंगाशहर पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। एसएचओ परमेश्वर सुथार ने बताया कि आरोपी दिनेश को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। लड़की को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
..