महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन










THE BIKANER NEWS. आज दिनांक 2 दिसंबर 2023 को राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शारदा पहाड़िया मैंम ने सरस्वती माता को माल्यार्पण व दीप जलाकर किया। शिविर में मेडिटेशन श्रीमती वंदना जी एवं दिव्या जी ने स्वयं सेविकाओं को करवाया। सुश्री मंजू सहारन (व्याख्याता) मैम ने विश्व एड्स दिवस पर व्याख्यान दिया।

श्रमदान के पश्चात अल्पाहार दिया गया। शिविर के दूसरे चरण में आर ए एस में नाइंथ रैंक प्राप्त निधि उदसरिया से वीडियो कॉलिंग करके मोटिवेशनल प्रोग्राम किया। निधि मैंम ने स्वयं सेविकाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया बताया कि सफलता की कुंजी मेहनत है । इसके पश्चात विद्यालय में नृत्य प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, नींबू दौड़ प्रतियोगिता एवं म्यूजिकल चेयर इत्यादि का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शारदा पहाड़िया एवं कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती कृष्णा खत्री के द्वारा पुरस्कृत किया गया। शिविर में श्रीमती रतन वर्मा श्रीमती रितिका खत्री, सुश्री
मंजू सहारण मैंम, रजनी मैम
खुशीदा मैंम, ईला मैंम, बंदना खंडेलवाल मैंम इत्यादि की उपस्थिति सादर वंदनीय थी।