THE BIKANER NEWS प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामपुरिया महाविद्यालय द्वारा दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
4 दिसंबर 2023 सोमवार को जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आईएमएस कैंपस में शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा अगले दिन 5 दिसंबर 2023 मंगलवार को शिविर का आयोजन रामपुरिया महाविद्यालय के दाऊजी रोड स्थित कैंपस में रक्तदान शिविर होगा।
यह दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन एचडीएफसी बैंक , पीबीएम अस्पताल तथा रामपुरिया महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा।
पीबीएम अस्पताल के रक्त कोष विभाग के डॉक्टर तथा उनकी टीम द्वारा समस्त संसाधनों सहित रक्तदान करवाया जाएगा और उसी के साथ एचडीएफसी बैंक द्वारा रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट , गिफ्ट हैंपर तथा सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
रक्तदान का समय प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रखा गया है। सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में इस महादान में सहभागी बने।