महिला ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप,मामला दर्ज










THE BIKANER NEWS.बीकानेर।पीडि़त विवाहिता ने अपने ही पति के साथ-साथ जेठ व जेठूतों पर मारपीट व लज्जा भंग करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ महाजन पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता की रिपोर्ट में बताया कि उसके पीहर व ससुराल वालों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं होने के कारण उसको एक कमरे में अलग से रखे हुए है। वह खुद ही कमाती है और अपने एक बेटे को पाल रही है। पति उससे अलग रहता है। उसने रिपोर्ट में बताया कि 25 नवम्बर को वह वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र पहुंची। किंतु पर्ची घर भूल गई थी। जिसको लेने के लिए वापस घर गई तो पति अमरचन्द, दो जेठ हुकमाराम, बजरंगलाल, दो जेठूते दिनेश व रमेश ने मुझको घर में घुसने नहीं दिया तथा उसके साथ मारपीट की तथा आरोप लगाया कि लज्जा भंग करने की कोशिश की। बाद में इन लोगों ने उसको एक कमरे में बंद कर दिया। कमरे में बंद के दौरान उसने पुलिस को इत्तिला दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस को कैद से मुक्त कराया।