केईएम रोड़ के दुकानदारों ने किया हंगामा पुलिस पहुंची मौके पर,जाने वजह










THE BIKANER NEWS. दुकानों के आगे अतिक्रमण को लेकर आज केईएम रोड़ के दुकानादारों ने हंगामा कर दिया। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाईश कर मामला शांत करवाया। जानकारी के अनुसार केईएम रोड दुकानदारों का इस बात का विरोध कर रहे है कि उनकी दुकानों के आगे लगी छोटी-छोटी दुकानों को हटाया जाए। ऐसे में पुलिस ने इन छोटे दुकानदारों को यहां से हटाकर अन्य जगह पर दुकान लगाने को कहा गया है। साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि केईएम रोड पर व्यापारियों द्वारा खड़े किये जा रहे दुपहिया वाहनों को भी हटाया जा रहा है तथा सख्त कहा भी गया कि वे यहां अपना वाहन पार्क नहीं करें। जहां पार्किंग का स्थान तय किया गया है वहीं पर ही अपना वाहन पार्क किया जाए, अन्यथा वाहन को सीज कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार इस व्यवस्था पालना हेतु यहां चेतावनी बोर्ड भी लगाया जाएगा।