THE BIKANER NEWS बीकानेर। बीकानेर के हदां पुलिस थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक युवक को गाड़ी से कुचल कर मार देने का प्रयास किया, किंतु किसी तरह से युवक ने भागकर अपनी जान बचाई। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इस आशय का मामला नोखड़ा गांव निवासी भंवर सिंह पुत्र जेठू सिंह ने आठ नामजद व दस-पन्द्रह अन्य लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है।
रिपोर्ट में पीडि़त ने बताया कि 03 दिसम्बर को वह डीजे लगी जीप से जा रहा था। शाम को तकरीबन सात-आठ बजे आरोपी हिराई निवासी विक्रम सिंह, उदट गांव निवासी आनन्द सिंह, हदां गांव निवासी महेन्द्र सिंह, नोखड़ा गांव निवासी श्रवणराम, रुपाराम, मनीष, श्रवण मेघवाल एवं रामसिंहपुरा निवासी देवाराम ओड व 10-15 अन्य गाडिय़ों में सवार होकर आए। बताया जा रहा है कि इनके हाथ में बंदूक व पिस्तौल थी। आरोपियों ने उसकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। आरोप है कि आरोपियों ने उसको कुचल देने का प्रयास किया। इससे वह घबरा गया तथा एक अन्य गाड़ी के पीछे जाकर छिप गया। जब वह जान बचाने के लिए भागा तो आरोप है कि आरोपी हथियार लेकर उसके पीछे भागे। इसी दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बीचबचाव करते हुए उसको छुड़ाया। उसके बाद आरोपी वहां से चले गए। आरोप है कि आधे घंटे के बाद हथियारों के साथ बस स्टैण्ड पर पहुंचे तथा हवा में हथियार लहराते हुए दहशत फैलाई। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।