THE BIKANER NEWS. बीकानेर। शराब के रुपए नहीं देने से नाराज कुछ युवकों ने घर में घुसकर मारपीट की, जिससे युवक गंभीर घायल हुआ है। इस संबंध में घायल युवक की ओर से डाक के जरिए पुलिस अधीक्षक को परिवाद भेजकर नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित चौखूंटी फाटक के पास रहने वाले अशोक कुमार पुत्र केशराराम नायक ने बताया कि एक दिसंबर की रात साढ़े 12 बजे खिराजाराम नायक, मोहन पुत्र केसराराम व एक अन्य व्यक्ति घर में घुसे। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और हाथ तोड़ दिया। आरोपियों ने उससे शराब के लिए रुपए मांगे थे। रुपए नहीं देने से नाराज होकर हमला किया।