THE BIKANER NEWS:- राजस्थान विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद उसके नतीजे भी आ गए और भाजपा ने सरकार बना ली।बीकानेर पश्चिम से भाजपा के जेठानंद व्यास का मुकाबला कोंग्रेस के बीड़ी कल्ला से था जिसमे जेठानंद ने कल्ला को 20000 से ज्यादा मतों से हराया। भाजपा के मतदाताओं ने व्यास की जीत के लिए अपने अपने हिसाब से मन्नत मांग रखी थी जो पूरी कर रहे है।दुजारियो की गली के निवासी अनिल पुरोहित ने कहा था की व्यास की जीत पर वो बीकानेर से पैदल द्वारिका (गुजरात)दर्शन करने जायेगा।पुरोहित कल दोपहर को बीकानेर से पैदल रवाना होंगे उनके साथ शिवकुमार व्यास भी जाएंगे ये यात्रा लगभग 1000 किलोमीटर की होगी जो 27 दिनों में पूरी करेगे.जिनको जेठानंद जी कल माला पहनाकर रवाना करेगे।
वही वार्ड 61 के निवासी जेठाराम गोदारा ने भी आज शीतला गेट मनसापूर्ण हनुमान मन्दिर से श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर तक दंडवत करते हुए पहुचे और धोक लगाकर अपनी मन्नत पूरी की। गोदारा का पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी और अनेक कार्यकर्ताओ ने पुष्प मालाओ से स्वागत किया