THE BIKANER NEWS:; जयपुर:;राजस्थान के नए सीएम के नाम का ऐलान हो गया है। भजन लाल शर्म मुख्यमंत्री
बनेंगे। भरतपुर जिले के नदबई तहसील के.अटारी गांव के रहने वाले भजनलाल शर्मा.पहली बार विधायक बने है। जयपुर की
सांगानेर तहसील से विधायक बने है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार.भजन लाल शर्मा ने भरतपुर जिले के किसी ठेकेदार के यहां मुनीम का काम भी किया है । इस काम के लिए उन्हें 8
हजार रुपये मासिक वेतन मिलता था।.भजन लाल शर्मा भरतपुर जिला भाजयुमो.के जिला अध्यक्ष बने है। 2003 में
राजस्थान सामाजिक न्याय मंच से चुनाव.लड़ा। जमानत जब्त हो गई। कुल 5969.मत मिले थे। दो बेटे है। छोटा बेटा कुणाल
एमबीएस डाक्टर है। भाजयुमो जिला.अध्यक्ष रहते हुए भजन लाल शर्मा उस.समय सुर्खियों में आए जब दिल्ली के
के तालकटोरा स्टेडियम में उन्होंने संगठन को.बढ़ाने के लिए वन बूथ टेन यूथ का प्रस्ताव.रखा था। इस प्रस्ताव से बड़े नेताओं का
ध्यान भजनलाल खींचने में सफल रहे।.भजन लाल शर्मा की किस्मत.वसुंधरा सरकार में जलदाय मंत्री रहीं.किरण माहेश्ववरी के संपर्क में आने से.चमकी। स्वर्गीय किरण माहेश्वरी ने भजन
लाल शर्मा को अपने ही विभाग में ताप.परियोजना की राख के देखभाल का काम.सौंपा था। उसके बाद भजन लाल ने
कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। राजस्थान.बीजेपी में विभिन्न पदों पर रहे। सांगानेर से पहली बार चनाव लडे है और जीतकर मुख्य मंत्री बने है
join whtsapp group
https://chat.whatsapp.com/GsAHkUZvkWk8pkwsF68gs7