THE BIKANER NEWS जयपुर: जिस दिन बेटे ने राजस्थान के सीएम पद की शपथ ली उसी दिन पिता की तबीयत बिगड़ गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा की तबीयत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम के पिता का इलाज अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम के पिता शुक्रवार देर रात अचानक यूरिन में समस्या होने के बाद एसएमएस अस्पताल लाया गया। फिलहाल चिकित्सकों की टीम उनकी जांच और निगरानी कर रही है। शपथग्रहण समारोह में हुए थे शामिलसीएम भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा शुक्रवार को बेटे के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। वह समारोह में शामिल होने के लिए भरतपुर से जयपुर आए थे। देर रात उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।