Bikaner:-डेपुटेशन पर आए टीचरों को वापस जाना होगा मूल स्कुलो में,ऐसे सभी टीचरों की मांगी लिस्ट










THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-सरकार बदलने का असर शिक्षा विभाग में दिखने लगा है। दो पूर्व
शिक्षा मंत्रियों के कार्यकाल में जिन टीचर्स को घर के पास डेपुटेशन पर लगाया गया था, उन्हें अब वापस
मूल स्कूल में ही जाना होगा। शिक्षा.निदेशालय ने एक आदेश जारी करके.करीब ढाई सौ टीचर्स को उनके मूल
स्कूलों में भेजने के निर्देश दिए हैं। इनमें अधिकांश सीकर और बीकानेर में डेपुटेशन पर चल रहे हैं पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा।के गृह जिले सीकर डाइट, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहित अनेक स्कूलों में अन्य जिलों से
टीचर्स डेपुटेशन पर हैं। इसी तरह।बीकानेर के शिक्षा निदेशालय,
पंजीयक कार्यालय, डाइट और स्कूलों।में भी टीचर्स डेपुटेशन पर चल रहे हैं। खासकर डाइट और पंजीयक।कार्यालय में टीचर्स बिना जरूरत के।ही डेपुटेशन पर है। इनमें बड़ी संख्या
में लेडी टीचर्स हैं जो बहुत कम समय देती हैं

जयपुर से आदेश

इस संबंध में जयपुर से ही निर्देश दिए गए हैं। एक यू नोट भी जारी किया गया है, जिसके आधार पर निदेशालय
ने डेपुटेशन कैंसिल करने के निर्देश
दिए हैं। जयपुर से आला अधिकारी बीकानेर, सीकर और जयपुर के डेपुटेशन पर ही खास नजर रखे हुए
हैं।
ढाई सौ से ज्यादा टीचर्स डेपुटेशन पर।शिक्षा विभाग के सीकर और बीकानेर।जिलों से और बीकानेर के दूरस्थ
गांवों से इन जिला मुख्यालयों पर डेपुटेशन पर है। बीकानेर और सीकर के अलावा जयपुर डाइट और शिक्षा।संकुल में भी बड़ी संख्या में टीचर्स डेपुटेशन पर चल रहे हैं ।

एक-एक टीचर्स का नाम मांगा

शिक्षा निदेशक के स्टॉफ ऑफिसर अरुण शर्मा ने पंजीयक कार्यालय को भेजे आदेश में कहा है कि जो
भी टीचर्स डेपुटेशन पर चल रहे हैं, उन्हें तुरंत कार्यमुक्त किया जाए। ऐसे टीचर्स की लिस्ट भी मांगी गई है।
कौन टीचर्स कब से डेपुटेशन पर है।और वर्तमान में क्या काम कर रहा है ? ये सवाल भी किया गया है। दरअसल,
शिकायत है कि बड़ी संख्या में टीचर्स सिर्फ अटेंडेंस लगाकर वापस लौट।रहे थे। स्टॉफ ऑफिसर अरुण शर्मा
ने बताया कि जिन स्कूलों में सिर्फ डेपुटेशन वाले टीचर्स ही है, वहां से हटाने की योजना नहीं है।