THE BIKANER NEWS, बीकानेर | शहर के जयनारायण व्यासकॉलोनी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक जने की मौत हो गई। जानकारी मिली हैं कि जयपुर रोड बाइपास स्थित विजय वर्गीय ढाणी के पास मोटर साइकिल सवार एक युवक ट्रक की चपेट में आ गया। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार नापासर निवासी 34 वर्षीय अमित कीमौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते हीजेएनवीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खादिम खिदमतगार कमेटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों हाजीजाकिर, ताहिर, राजकुमार खड़गावत,रमजान,जुनैद, पारस तंवर को बुलाया। जो मृतकका शव ट्रॉमा सेंटर लेकर आए तथा शव को मोर्चरी मेंरखवाया।खुद की भी बची जान प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरानएक लहराते हुए डम्पर ने पीछे से कार को टक्कर मारी औरतेज गति से निकल गया। गनीमत रही कि इस हादसे मेंकिसी ई चोट नहीं आई। वरना यहां मौजूद कई जनेइसका शिकार हो सकते थे।