THE BIKANER NEWS. सीकर करणी माता गौशाला चेलासी सालासर रोड़ सीकर में रविवार क़ो गौ सवामणी का आयोजन किया गया! समिति के अध्यक्ष शैलेष जैन ने बताया कि “गोपीनाथ गौ सेवा समिति” के द्वारा गौसेवक सुरेंद्र पारीक, व गौसेवक ओमप्रकाश डीडवानिया के सहयोग से 8 गौ पात्र भेंट किए गए! “गोपीनाथ गौ सेवा समिति” के गौसेवक सदस्यों का जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, एवं पुण्यतिथि भी गौ सेवा करके मनाई गई! सभी ने गुड़ व हरा चारा गौमाता को खिलाकर आशीर्वाद लिया!
गौ सेविका ज्योति तनवानी ने अतिथियों को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया! इस अवसर पर समिति के सदस्य गोविंद सिंघानिया, विपुल अग्रवाल, देव तनवानी, अमित जोगानी, सौरभ भरतीया, सौरभ सिंह शेखावत, उदित मालपानी, पूजा मालपानी, सुनीता मालपानी, अजीत जैन, झाबर सिंह बुरड़क, प्रहलाद शर्मा, राजेश थावानी, हेमा थावानी, विवेक चितलांगिया, पंकज जैन, प्रभोद पहाड़िया, पर्व जैन, मेंडू जैन, सत्यनारायण सोनी, अंकुर बिदावतका, त्रिशिका मालपानी, महेंद्र सोनी, कांता देवी सोनी, संतोष तिवाड़ी, भूपेंद्र तिवाड़ी ,कमल तिवाड़ी, रुचिका, अमित, सूर्यांश, सर्वेश आदि गोसेवक एवं गौशाला पदाधिकारी मौजूद रहे!*