माहेश्वरी महिला समिति के द्वारा हुआ महेश भवन में मिक्सर की थाली का आयोजन










THE BIKANER NEWS. मल मास लगने के बाद वैवाहिक आयोजनों पर विराम लगने के बाद देश भर में अनेक धार्मिक आयोजन हो रहे है। मलमास में मिक्सर की थाली का अलग महत्व है। आज 17 दिसंबर को महेश भवन में मिक्सर की थाली का आयोजन किया गया ।समिति द्वारा लड्डू गोपाल जी के मिक्सर थाली का आयोजन किया गया। इसमें माहेश्वरी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर और उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर दोपहर को महिलाओं द्वारा सत्संग का आयोजन किया गया। समिति सदस्य ने बताया कि ठाकुर जी की महाआरती की गई। इसके बाद छप्पन भोग लगाया गया।

इस मौक़े पर समिति से किरण झंवर ,कंचन राठी,रेखा लोहिया ,निशा झंवर, श्रीया राठी , मंजू दमानी ,चंद्रकला कोठारी ,अनुभा बागड़ी ,सीमा चांडक आदि सदस्य उपस्थित रहे ।