खेल:-अंतराष्ट्रीय टारगेट बॉल प्रतियोगिता में नेपाल को हरा कर बीकानेर आने पर भव्य स्वागत










THE BIKANER NEWS:- बीकानेर की लाडली ने लिया देश का नाम रोशन। अंतराष्ट्रीय टारगेट बॉल प्रतियोगिता का प्रसिडेंट कप भारत ने नेपाल को हरा कर जीता काठमांडू में खेले गए फाइनल में भारत ने नेपाल को हराते हुए पहली बार ये चेम्पियनशिप जीती ।भारतीय टीम का हिस्सा रही बीकानेर के खान कॉलोनी में रहने वाली अब्बासी समाज की बेटी मुस्कान अब्बासी ने शानदार खेल के दम पर देश का नाम रोशन किया ।
इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा की बीकानेर की टीम द्वारा मुस्कान अब्बासी और टीम का बीकानेर आने पर भव्य स्वागत किया गया और बधाई दी।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/GsAHkUZvkWk8pkwsF68gs7