निजी स्कुल के एक ही कक्षा के बच्चो की तबीयत बिगड़ने से क्षेत्र में मचा हड़कंप










इस वक्त की बड़ी खबर श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव धनेरू से आई है। गांव के मध्य में स्थित एक निजी स्कूल में अचानक चौथी कक्षा के बच्चों की तबियत बिगड़ गई और एक के बाद एक बच्चे बेहोश होने लगे। स्कूल प्रशासन को सूचना मिलने पर स्कूल व गांव में हड़कंप सा मच गया। स्कूल की छुट्टी कर दी गई व बीमार हुए बच्चों को स्कूल बस द्वारा तुरंत बीदासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। यहां 11 बच्चों को भर्ती कर लिया गया है व दो बच्चों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें सुजानगढ़ रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श सरस्वती शिक्षण संस्थान की चौथी कक्षा में पढ़ने वाली एक बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मखाने व पताशे दिए व सभी बच्चों में बांट देने की बात कही। बच्ची ने अपनी कक्षा में सभी को ये सामग्री वितरित की व अनेक बच्चों की तबियत बिगड़ गई। प्रथम दृष्टया डॉक्टरों ने मामला फूड पॉइजनिंग का बताया है। शिक्षकों के साथ कुछ बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए है। वहीं सरपंच मोहन स्वामी लगातार बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहें है।