THE BIKANER NEWS. बीकानेर। महिला का नहाते हुए का अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को परिवाद दिया। जिसके आधार पर नाल थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के मुताबिक पीडि़ता की दस साल पहले शादी हुई थी। एक साल पहले बिजली कनेक्शन लेने के लिए नाल बड़ी निवासी सुमेर सिंह नाम के व्यक्ति से संपर्क हुआ। सुमेरसिंह बिजली की फाइल बनवाने व फॉर्म पर हस्ताक्षर करवाने के लिए उसके घर आया। एक दिन आरोपी आया तब वह घर पर अकेली थी।
आरोपी ने नहाते हुए की उसकी तस्वीरें खींच ली। इसके बाद आरोपी सुमेर सिंह ने ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी तथा फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसने बताया कि 19 अगस्त 2023 को सुमेर सिंह को घर नहीं आने दिया तो उसने पति को अश्लील वीडियो वाली बातें बता दी। पति घर आया तो उसके साथ मारपीट की तो उसने कहा कि सुमेर सिंह ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। तब पति आरोपी के पास जाकर वीडियो फोटो डिलीट करने की बात बोलकर घर से चला गया। बाद में पति का शव रेल पटरी पर मिला।