Bikaner Crime:-बी.के.स्कूल के पास से रंगा के हाथ से मोबाइल छीनकर भागे नकाबपोश










THE BIKANER NEWS:- बीकानेर में अपराधियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं। आये दिन शहर में लूटपाट और छीना झपटी की घटनाएं हो रही है।अब तो शहर का अंदरुनी इलाका भी सुरक्षित नही रहा।जहां कल दिन में कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुरिया हवेली के पास बदमाशों ने व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया वहीं शाम होते-होते बेखौफ झपटमारो ने नयाशहर थाना क्षेत्र में बी. के स्कूल के पास एक व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छीन कर ले गए।

कल शाम लगभग 6:30 बजे के आसपास मुरलीधर निवासी किशन रंगा डागा चौक से बीके स्कूल जाने वाली गली से निकल रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश झपटमारो ने उनसे मोबाइल छीन लिया और मौके से तुरंत फरार हो गए। इस दौरान किशन रंगा उनका पीछा भी किया लेकिन दोनों नकाबपोश रफूचक्कर हो गए। इस पूरे मामले को लेकर रंगा ने पुलिस थाना नयाशहर में परिवाद सौंप दिया है।