राजकीय डुंगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारम्भ










THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, 20 दिसम्बर, 2023
राजकीय डूँगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। उद्धाटन सत्र में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री शक्ति सिंह कच्छावा, श्री चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली,सहायक आचार्य, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय व डॉ.राज नारायण व्यास , प्रोफेसर, दर्शनशास्त्र क्रमशः मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने की। उद्घाटन सत्र का विषय “नया भारत एवं युवा शक्ति” रहा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के पश्चात स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. पुरोहित ने राष्ट्र निर्माण के यज्ञ में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों से सतत कर्मरत रहने की प्रेरणा दी। मुख्य वक्ता डॉ. श्रीमाली ने नए भारत के लिए युवाओं को दृढ़ इच्छाशक्ति संपन्न व दक्ष बनने व निरंतर कर्मरत रहने की सीख प्रदान की। मुख्य वक्ता डॉ. व्यास ने स्वयंसेवको को धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की व्याख्या समझाते हुए कर्तव्यपरायण बनकर भारत के सबल बनने में अपना अमूल्य योगदान देने की सत्प्रेरणा प्रदान की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शक्ति सिंह द्वारा स्वयंसेवको को परिवेश से अपना आदर्श चुनकर ,जीवन का लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने का आह्वान किया गया।
प्रताप सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में एन. एस. एस. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. निर्मल कुमार रांकावत, डॉ. संपत भादू, अन्य संकाय सदस्य डॉ. घनश्याम बीठू, डॉ.श्रीराम नायक, डॉ. ललित कुमार वर्मा तथा अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एन. एस. एस समन्वयक डॉ. केसरमल ने किया।

बीकानेर की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक से👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/CwA7bxnRkYpAGMyA6B3RzZ