कल राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश,बढ़ेगी सर्दी










जयपुर। अरब सागर में बने वेदर सिस्टम के कारण राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में अगले सप्ताह से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 दिसंबर को पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है।शेष अधिकांश भागों में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। 23 दिसंबर से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। शनिवार को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है। राजस्थान के शेखावाटी अंचल में हाडक़ंपाने वाली सर्दी का दौर जारी है। हिमालय के तराई क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का कुछ से सीकर में असर नजर आ रहा है।


बुधवार रात सीकर जिले का फतेहपुर कस्बा मैदानी इलाकों में सबसे सर्द रहा। कृषि अनुसंधान केंद्र पर बीती रात का तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। जयपुर में रात का तापमान में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार सर्द हवाओं और नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद आगामी दिनों में सर्दी तेज होगी। जयपुर शहर में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्द हवा से वातावरण में गलन रही। इसके चलते ठिठुरन रही।
मौसम विभाग ने अचानक दिया इन जिलों में अलर्ट, अब अगले 48 घंटे में होगी बारिश l


सर्दी के चलते लोगों की दिनचर्या देरी से शुरू हुई। स्कूली बच्चे भी ठिठुरते हुए पहुंचे। पर्यटन स्थल माउंट आबू में बुधवार को आसमान में बादलों ने डेरा डाले रखा। जिससे न्यूनतम तापमान में उछाल व अधिकतम तापमान में गिरावट आने से दिन में भी सर्दी का असर रहा। धूप और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलते रहने से धूप का असर फीका रहा। सर्दी से बचने की जुगत में लोगों ने दिन में भी ऊनी लबादों का सहारा लिया।