अंत्योदय नगर करनी माता मंदिर में अखंड रामायण के पाठकल शनिवार को










करनी माता मंदिर में अखण्ड रामचरितमानस के पाठ का आयोजन किया गया है पिछले दिनों कॉलोनी में हुई दुर्घटना के बाद पाठ का आयोजन उन बच्चों की मित्र मंडली द्वारा किया जा रहा है हनुमान जी से ये प्रार्थना की जाए कि ऐसी दुर्घटना किसी भी कॉलोनी में नही हो और उन मृतको को ईश्वर अपने पास स्थान देवे । अखण्ड पाठ शनिवार को दोपहर पश्चात प्रारम्भ होंगे ओर रविवार को दोपहर पश्चात पूर्णहिती होगी । बीकानेर के सभी पाठ प्रेमियों से अनुरोध है कि इस आयोजन में हिस्सा लेकर मानव कल्याण के इस आयोजन को सफल बनावें ।